फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में वाहन और उसके साइलेंसर चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। जनवरी से अबतक शहर में एक हजार से अधिक वाहन और करीब दो हजार से अधिक वाहनों के साइलेंसर गायब किए जा चुके हैं। इससे आमजनों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चोरों पर कड़ी कार्रवाई करे। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है। यहां प्रदेश में गुरुग्राम के बाद सबसे अधिक वाहन है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में छोटे-बड़े वाहनों की संख्या 16 लाख से अधिक है। इनमें बाइक की संख्या सबसे अधिक है। इससे सड़क पर अक्सर दबाव बना रहता है। लोगों का कहना है कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से वह बाजार के बाहर सड़क किनारे वाहन पार्क कर रहे हैं। इसका फायदा उठाकर चोर उनके वाहन गायब ...