बरेली, फरवरी 16 -- शहर को स्मार्ट बनाकर नागरिकों को सुविधा देने के दावे कागजों में हो रहे हैं। शहर के प्रमुख सड़कें हादसों को दावत दे रही हैं। रात में इन सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाना खतरे से कम नहीं है। ऊबड़-खाबड़ सड़क जानलेवा बनी है। सड़क पर कहीं से सीवर मेनहॉल ऊपर हैं तो कहीं सड़क गड्ढे में है। सड़क पर वाहन हिचकोले ले रहे हैं। सिटी स्टेशन से दूल्हे मियां मजार किला फ्लाईओवर तक कई जगहों से एक साइड की सड़क कई जगहों पर ऊबड़ खाबड़ हो गई है। ये रोड हाईवे है ओर भारी वाहन निकलते हैं। आबादी के बीच इस हाईवे की हालात ऐसी होने पर लोग परेशान हैं। इसकी तरह पुलिस लाइंस से पोस्टमार्टम हाउस के सामने वाली सड़क पर सीवर मैनहोल कहीं नीचे तो कहीं ऊपर है। इसका पता तब चलता है जब तेज गति से वाहन निकल रहा हो। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चौपला दूरसंचार आ...