फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में हरित पट्टी से अवैध कब्जे साफ किए जाएंगे। इसको लेकर नगर निगम ने कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को वार्डों का दौरा करने के दौरान निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने निगम के अधिकारियों को कब्जा हटाने के आदेश दिए। मंगलवार से अभियान चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि शहर की ग्रीन बेल्ट, पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध निर्माण या कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन लोगों ने हरित पट्टी पर खोखे, रेहड़ियां या निर्माण किया है, उनके खिलाफ एनजीटी एक्ट के तहत चालान किया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि दुकानदारों को आज शाम तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया है। इसके बाद निगम टीम अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाएगी।...