फरीदाबाद, जून 19 -- फरीदाबाद। महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी चौधरी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक नव-विचार के रूप में सहेली कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना शर्मा भी मौजूद रही। इस योजना के तहत ऐसी प्रत्येक गर्भवती महिला जिसकी पहली संतान बेटी है, को एक सहयोगी महिला-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर या एएनएम के रूप में सहेली प्रदान की जाएगी। यह सहेली गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और सुरक्षित प्रसव से संबंधित सभी पहलुओं में मार्गदर्शन व निगरानी करेगी। इस पहल का उद्देश्य केवल मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि लिंगानुपात में सुधार एवं बेटियों के प्रति समाज की सोच में सकारा...