फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। बारिश के थमने के साथ ही वायरल बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वायरल बुखार के मरीजों की 80 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वहीं एक सप्ताह में डेंगू के मरीजों की सख्या दोगुनी हो गई है।डेंगू के मामले आठ से बढ़कर 16 हो गए हैं। इसके अलावा मलेरिया के एक नए मामले की पुष्टि की है। अब मलेरिया के 13 मामले हो गए। स्मार्ट सिटी में पिछले दिनों हुई बारिश का प्रभाव अब दिखाई देने लगा है। वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। वायरल बुखार के मरीजों की संख्या 80 प्रतिशत तक बढ़ गई है। एक सप्ताह पहले तक वायरल बुखार के रोगियों की संख्या 110 से 120 थी। वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 190 तक पहुंच गई है। चिकित्सकों ने इसकी मुख्य वजह मौसम में आए बदलाव को बताई है। सुबह के समय तेज धूप नि...