फरीदाबाद, जनवरी 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लोहड़ी और मकर संक्रांति को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। मूंगफली, गजक, रेवड़ी, पॉपकॉर्न, तिल के लड्डू और अन्य पारंपरिक वस्तुओं की दुकानों से बाजार सजे हुए हैं। इसके अलावा नए कपड़ों की भी खरीदारी की जा रही है। ठंड के मौसम में इन चीजों की मांग अचानक बढ़ गई है, जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं। शहर के ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी, बल्लभगढ़ और सेक्टरों के बाजारों में सुबह से ही खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। अस्थायी स्टॉल के साथ-साथ स्थायी दुकानों पर भी ग्राहकों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार एक दिन पहले लोहड़ी और अगले दिन मकर संक्रांति एक ...