फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। मानसून का दबाव कमजोर होने के चलते बुधवार को भी फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामाना करना पड़ा। इससे उन्हें काफी दिक्कतें हुई। वैज्ञानिकों का दावा है कि दो-तीन बाद से आमजनों को राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश, उत्ताराखंड आदि तराई वाले इलाके मानसून का दबाव अधिक है। इसलिए पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है। लेकिन दिल्ली एनसीआर में मानसून का दबाव कम रहने के चलते आसमान में बादल तो छाए रह रहे हैं। मगर बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। साथ ही करीब 11 किल...