फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में भी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास के दौरान रोहतक जैसी घटना होने की आशंका बनी हुई है। किसी खिलाड़ी की जान भी जा सकती है। सेक्टर-12 स्थित इंडोर स्टेडियम सहित अन्य खेल के मैदान जर्जर हाल हैं। प्रशिक्षकों द्वारा मरम्मत के लिए कई बार पत्र लिखे जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सूत्रों के मुताबिक सेक्टर-12 स्थित इंडोर स्टेडियम में 11 वर्षों में जर्जर हो गया है। स्टेडियम की फर्श पर लगी वुडन फ्लोरिंग पूरी तरह खराब हो चुकी है और इसमें अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों का पैर फंसने घायल भी हो चुके हैं। खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार एक जिम्नास्टिक खिलाड़ी की अभ्यास के दौरान एड़ी में गंभीर चोट आई थी। इसी प्रकार खिलाड़ियों को आए दिन चोट लगती रहती है। जिला खेल विभाग...