फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी के साइबर थानों में रोजाना दस के आसपास साइबर ठगी की शिकायतें पहुंच रही है। इनमें सबसे अधिक शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी के मामले रहते हैं। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि शहर में पिछले साल के मुकाबले साइबर ठगी में करीब दस फीसदी की कमीं आई है। जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी में जनवरी से अबतक पुलिस के पास 9525 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें पहुंची है। इनमें से पुलिस ने 519 मुकदमे दर्जकर 891 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 7634 शिकायतें और 199 दर्ज मुकदमों को सुलझाकर पीड़ितों को सात करोड़ 95 लाख 45 हजार 905 रुपये लौटाए। अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह साल 2024 में भी अगस्त माह तक आई 10242 शिकायतों में से 314 मुकदमा दर्जकर 552 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। स...