फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है, लेकिन स्मार्ट सिटी में बेघर और जरूरतमंदों के लिए बने रैन बसेरों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। नगर निगम की ओर से बनाए गए छह रैन बसेरों में भी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कई स्थानों पर कंबल कम हैं, बिस्तर फटे हुए हैं और दुर्गंध से लोग परेशान हैं। हीटर, साफ शौचालय और अलग केबिन जैसी मूलभूत जरूरतें भी पूरी नहीं की गई हैं। नगर निगम की ओर से पिछली साल सात रैन बसेरे बनाए गए थे। जिसमें एनआईटी बस स्टैंड के पास काली माता मन्दिर के पीछे, डबुआ काॅलोनी, सब्जी मंडी के पास, सेक्टर-14 में नशा मुक्ति केन्द्र, राष्ट्रीय राजमार्ग सेक्टर 16 स्थित डेल्टन केबल कम्पनी के पास जल घर, राजीव चौक पुल के नीचे, बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास और ओल्ड फरीदाबाद चौक स्थित पुलिस बूथ के पास। इ...