फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद। दशहरा को अब दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में विभिन्न कमेटियाें द्वारा रावण दहन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार स्मार्ट सिटी में रावण के पुतले से मुंह से आग निकलती दिखाई और हवा में तलवार लहराएगा। जिले में दो अक्तूबर को 30 से अधिक जगहों पर रावण दहन होगा, जबकि 14 जगहों पर दशहरे का मेले आयोजित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी में दशहरे का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद की सोसाइटी में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके चलते स्मार्ट सिटी की सड़कों पर रावण के पुतले दिखाई देने लगे है। इन लोगों के पास 1800 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के पुतले उपलब्ध हैं। जिले में सबसे बड़ा रावण सिद्धपीठ हनुमान मंदिर एवं श्री सनातन धर्म महाबीर दल का...