सहारनपुर, जून 19 -- सहारनपुर। महानगर के पुराने शहर में 20 मिनट की मूसलाधार बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन एक लाख से अधिक की आबादी को मुसीबत भी झेलनी पड़ी है। क्योंकि, जिले के प्रमुख सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर मार्ग सहित दर्जनों कॉलोनियों एवं मोहल्लों में दो-दो फिट गंदा पानी भर गया। कई लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया। वहीं, नगर निगम द्वारा नाले व नालियों की सफाई कराने के दावे खोखले नजर आए हैं। बुधवार की शाम करीब छह बजे बीस मिनट तक पुराने शहर में मूसलाधार बारिश हुई, लेकिन नए शहर पूरी तरह सूखा पड़ा रहा, लेकिन 20 मिनट की बारिश से सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर मार्ग, तौता चौक, श्यामपुरी कॉलोनी, मोहितनगर, गांधी कॉलोनी, मटियामहल, बाबा लालदास रोड, धौबीघाट, पुराना कलसिया रोड, मोहल्ला छत्ता जंबूदास, खाताखेड़ी, दीनानाथ बाज...