फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में सोमवार दोपहर हुई करीब आधे घंटे की झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत के साथ, आमजनों की परेशानी भी बढ़ा दी। बारिश से बचने के लिए बाइक सवार फ्लाओवर, फुटओवर ब्रिज के नीचे खड़े हो गए। इससे और जलभराव से हाईवे समेत कई चौराहों पर लंबा जाम लग गया। लोग करीब दो घंटे तक जाम से जूझते रहे। स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि मौजूदा समय में पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी है। साथ ही हरियाणा और पंजाब क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का दबाव बना है। इसका असर पिछले सप्ताह शु्क्रवार से जारी है। शुक्रवार तड़के करीब ढाई घंटे बारिश के बाद आसमान में लगातार बादल छाए हैं और सोमवार को फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से काफी...