फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मंगलवार शाम स्मार्ट सिटी समेत आसपास के क्षेत्रों में देखा गया। बल्लभगढ़, एनआईटी समेत अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम स्तर तक हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। साथ ही दिन के तापमान में भी करीब आठ डिग्री तक कमीं आई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। साथ ही हवा की रफ्तार भी कम रही। बावजूद वातावरण में आद्रता (नमीं) की मात्रा करीब 90 फीसदी तक थी। इससे आसमान में दिनभर बादल तो छाए रहे, लेकिन आद्रता अधिक रहने के चलते आमजनों को दिनभर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। ऐसे में लोग बेचैन रहे। लेकिन शाम के समय मौसम में बदलाव आते ही तेज हवा के साथ बारिश शु...