फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद। शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद बाढ़ के हालात ने दस से अधिक बढ़ी परियोजनाओं का कार्य अधर में लटक गया है। ऐसे में इन परियोजनाओं का कार्य दो से तीन माह आगे बढ़ने की उम्मीद है। ग्रेटर फरीदाबाद यमुना से लगते क्षेत्रों में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम की कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इनमें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, बघौला फ्लाईओवर, बल्लभगढ़ फ्लाईओवर, बादशाहपुर में एसटीपी, तिगांव क्षेत्र की सड़कें, सेक्टर-78 में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन, रेनीवेल, बड़खल झील सौंदर्यीकरण, और बिजलीघरों और टावर लाइनों का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं पर अगस्त और सितंबर में काम शुरू होने की उम्मीद थी। बारिश और बाढ़ से विकास परियोजनाओं पर बड़ा असर पड़ा है। जिन प्रोजेक्ट से शहर की आधारभूत संरचना मजबू...