फरीदाबाद, अक्टूबर 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में बच्चों और युवाओं में बढ़ाता मोटापा उनकी रीढ़ को बीमार कर रहा है। बीके अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार ओपीडी में प्रतिदिन तीन से चार ऐसे लोग आते हैं, जो मोटापे की वजह से रीढ़ में दर्द से परेशान हैं। महीने में करीब 100 मरीज स्पाइन की समस्या से जूझते हुए आते हैं। चिकित्सकों के अनुसार मोटापे के कारण शरीर का वजन बढ़ जाता है, जिससे रीढ़ की हड्डी पर अतिरिक्त भार पड़ता है। रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) का काम शरीर को सीधा रखने और गति में संतुलन बनाए रखने का होता है। जब वजन सामान्य से ज्‍यादा हो जाता है, तो रीढ़ की हड्डी को शरीर को सीधा रखने के लिए ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे समय के साथ रीढ़ की हड्डी की संरचना पर बुरा प्रभाव पड़ता है और कमर दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और स्लिप ड...