फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में प्रदूषण और धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर का कारण बनता जा रहा है। जिले में फेफड़ों के कैंसर रोगियों की संख्या में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिले में वर्ष 2023 में फेफड़ों के कैंसर के रोगियों की संख्या 1201 थी, जोकि पिछले वर्ष बढ़कर 1515 हो गई। वहीं इस बार सात महीने में अब तक करीब 800 रोगियों की पहचान हुई है। फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर साल के सात महीने सामान्य से अधिक रहता है। वहीं दिवाली बाद जनवरी तक प्रदूषण दम घोटने वाले स्तर पर पहुंच जाता है। प्रदूषण का स्तर 300 से अधिक रहता है। पूरा फरीदाबाद गैस का चैंबर बन जाता है। लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। सांसों के साथ जहरीला धुआं में शरीर के अंदर जाकर बीमार का कारण बन रहा है। 90 प्रतिशत फेफड़ों के कैंसर का ...