अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में 24 घंटे पेयजल की सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है। अमृत 2.0 योजना के तहत शहर के एक हिस्से का विशेष रूप से चयन किया गया है, जिसमें साल 2026 से 24 घंटे पानी की आपूर्ति होगी। घरों पर पानी के मीटर लगाए जाएंगे। मीटर से आकलन किया जाएगा कि एक घर कितना पानी प्रयोग कर रहा है। घर में सदस्यों की संख्या की भी गणना होगी। यूनिट के आधार पर जितना पानी की खपत करेंगे उसी अनुपात में बिल देना होगा। जल संरक्षण को लेकर धीरे-धीरे कदम उठाया जा रहा है। पानी की बर्बादी करने वालों पर आगामी सालों में शिकंजा कस सकता है। अभी पायल प्रोजेक्ट के तहत ज्ञान सरोवर, मान सरोवर व उसके आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे पानी की सुविधा पर काम शुरू किया गया है। 1100 घरों को चिन्हित किया गया, जिसमें 24 घ...