फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी की टूटी सड़कों के गड्ढे भरने का अभियान शुरू हो गया। नगर निगम की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान के पहले दिन करीब 20 गड्ढे भरे गए। सेक्टर-आठ सहित शहर के अन्य हिस्सों में दिनभर गड्ढे भरने का काम जारी रहा। निगम की इस पहले की लोगों काफी सराहना कर रहे हैं। शहर को गड्डा मुक्त करने के लिए नगर निगम की तरफ से शुरू किए अभियान के सामने अनेक चुनौती सामने आ रही हैं। गड्डा ज्यादा गहरा होने और उसमें ज्यादा मिट्टी होने की वजह से उसे साफ करने में काफी समय लग रहा है। जिसके चलते एक गड्ढे को भरने में औसतन आधा घण्टा लग रहा है। इसके अलावा सड़क की मरम्मत करते वक्त ट्रैफ़िक को नियंत्रित करना भी एक समस्या है। सेक्टर-आठ में गड्ढे भरवा रहे ठेकेदार के कर्मचारी विजय ने बताया कि सड़क पर एक गड्ढे की शिकायत मिलती...