फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के सरकारी स्कूलों के लिए नया वर्ष काफी महत्वपूर्ण साबित होने होने हैं। स्मार्ट सिटी के बल्लभगढ़ एवं फरीदाबाद के खंड के करीब 18 स्कूलों के नए भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को बरामदे, खुले आसमान या फिर पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। वर्ष 2025 को समाप्त होने में अब केवल दो दिन शेष रह गए हैं और नए वर्ष में नई उम्मीदों की किरण दिखाई देने लगी है। अगला वर्ष शिक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। छात्रों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का अनुकूल माहौल मिलेगा। वहीं शिक्षा के संसाधन बेहतर होंगे। शिक्षा से संसाधनों सबसे प्रमुख स्कूल का भवन होता है, जिनका का काम तेजी से चल रहा है और अगले वर्ष इनका पूरा हो जाएगा। स्कूलों के नए भवनों में कक्षाओं के अलावा...