फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में गुरुवार को भी पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा और विरोध प्रदर्शन जारी रहे। इस दौरान सामाजिक सगठनों, आरडब्ल्यूए और शिक्षण संस्थानों ने आतंकियों और पाकिस्तान को जड़ समाप्त करने की कार्रवाई की मांग की इस कड़ी में बीके अस्पताल समीप स्थित फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधान सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है। पर्यटकों पर अचानक गोलियां बरसाई गई। इस घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। अब वक्त आ गया है कि आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पाकिस्तान को अब सबक सिखाना समय है। उससे बात करने की बजाय तोप-गोलों से जवाब देना चा...