फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर 24 घंटे बाद भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को समस्या झेलनी पड़ रही है। इसे देखते हुए लगता है कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है। मानसून आने पर स्थिति और खराब हो सकती है। इसके मद्देनजर समय रहते शहर में जलभराव से निपटने के लिए अभी और पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है। पेश है रिपोर्ट सीवर लाइन डालने के लिए खोदी सड़क से ट्रैफिक के लिए बनी मुसीबत शहर के मिल्क प्लांट रोड पर फरीदाबाद नगर निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क तो खोदी थी। यहां ट्रक सीवर के लिए खोदी गई सड़क में धंस गया । ट्रक के फंसने से जहां ट्रक चालक कई घंटे तक परेशान रहा तो यहां बाकी वाहन चालक भी परेशान हो गए। इससे यहां ट्रैफिक रेंगने लगा। ल...