बरेली, जून 2 -- अच्छी खबर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन पर नगर निगम ने तैयार किया खाका - जल संकट से निपटने को लगाए जाएंगे ट्यूबवेल, बिछाई जाएंगी पाइप लाइन बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी बरेली में हर साल गर्मियों के दिनों में पानी का संकट पैदा हो जाता है। आम जनता को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। इस समस्या के अब स्थाई समाधान के लिए नगर निगम ने खास प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन पर नगर निगम ने 35 एचपी के दो नए नलकूप लगाने की कवायद शुरू कर दी है। कई किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे कई हजार पानी कनेक्शन दिए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इससे शहर की ढाई लाख से अधिक आबादी को लाभ होगा। शहर की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसके लिए शहर में पानी की टंकी...