फरीदाबाद, अगस्त 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज देकर नियुक्त किया है। इनमें डीयूएलबी मुख्यालय, नगर निगम गुरुग्राम और नगर निगम फरीदाबाद से एक-एक अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन नहीं मिलेगा। शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अनेक कार्य चल रहे हैं, जिनमें बड़खल झील जीर्णोद्धार, ओल्ड फरीदाबाद स्थित बाराही तालाब का निर्माण, सेक्टर 21 में विवेकानंद ओर शिवाजी पार्क, 9 स्थानों पर माइक्रो एसटीपी बनाने के कार्य प्रमुख है। इनमें दो एसटीपी का काम पूरा हो चुका है, बाकी का अभी शुरू नहीं हुआ है। अधिकारियों को अतिरिक्त पदभार मिलने से स...