फरीदाबाद, मई 17 -- फरीदाबाद। मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को निगम आयुक्त के नेतृत्व में टीम ने नीलम चौक, एसी नगर सहित प्रमुख नालों और डिस्पोजल प्वाइंट का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान 50 नालों से अवैध कब्जों को हटाने के साथ इनकी साफ-सफाई के आदेश दिए। अधिकारी जल्द ही तोड़फोड़ रूपरेखा तैयार करेंगे। 30 जून से पहले सफाई के आदेश दिए हैं। स्मार्ट सिटी में हर साल मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए इस बार नगर निगम ने पहले से ही कमर कस ली है। इसे लेकर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा सुबह सात बजे निगम के संयुक्त आयुक्त, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी, एचएसवीपी, एफएमडीए, सिंचाई विभाग, एचएसआईडीसी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों साथ शहर के निरीक्षण के लिए निकले। सबसे पहले बीके चौक से केएल मेहता रोड पर बने नाले का निरी...