बिहारशरीफ, मार्च 6 -- स्मार्ट सिटी में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं बिहारशरीफ में खुले नाले हादसों को दे रहे निमंत्रण समय पर सड़क नहीं बनेगी तो जूझना पड़ेगा जलजमाव से फोटो : सिंगल फोटो-डॉ. श्याम बिहारी, विपिन कुमार, सोमा गांगुली, पुष्पलता विद्यार्थी, बेनाम गिलानी, रमेश कुमार, संजय कुमार डिस्को, विपिन कुमार सिंह। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। स्मार्ट सिटी में जलनिकासी की अभी तक कोई कारगर व्यवस्था नहीं है। स्मार्ट सिटी योजना से आनंद पथ में 114 करोड़ रुपये की लागत से नाला सह सड़क का निर्माण किया जा रहा है। शहर की जल निकासी व्यवस्था सुधारने और यातायात सुगम बनाने का लक्ष्य है। निर्माण कार्य की धीमी गति स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। अगर यह काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो बारिश के दौरान जलजमाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेग...