फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में छह उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से करीब 50 हजार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसके तहत गांव स्वास्थ्य विभाग ने गांव भनकपुर, चांदपुर, बदरौला, ददसिया, ताजूपुर और डीग में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। इनका निर्माण तीन करोड़ तीन लाख रुपये रुपये से किया जा रहा है। इसके निर्माण में 10 से 12 महीने का समय लगेगा। इन उप स्वास्थ्य केंद्रों के बनने से ग्रामीणों को मामूली बीमारियों के उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर बीके अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि इन उप स्वास्थ्य केंद्रों की योजना पिछले वर्ष तैयार की गई थी और अब उसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। इनके बनने के बाद विभाग को सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं इन गांवों व उसके आसपास के क...