फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों को नगर निगम से जुड़ी सेवाएं आसान और सुलभ कराने के लिए चार नए नागरिक सुविधा केंद्र बनाने की योजना तैयार की है, जिससे लोगों को घरों के नजदीक सीवर, पानी कनेक्शन, गृह कर भरने आदि की सुविधा मिल सकेगी।इसे लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सात महीने में योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शहर में अभी करीब सात स्थानों पर नागरिक सुविधा केंद्र बने है। पर्याप्त सुविधा केंद्र न होने के कारण लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्ति कर जमा करने, नाम संशोधन और शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे समय और पैसा दोनों खर्च होता है। साथ ही लोगों को महीनों तक विभाग अधिकारिय...