फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदूषण से बिगड़े हालातों को देखते हुए ग्रैप-4 की पाबंदियों को लागू कर दिया गया है। ग्रैप में भवन निर्माण सहित प्रदूषण फैलाने में मदद करने वाले सभी कार्य पूरी बंद होते हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी में ग्रैप-4 के नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा। यह बड़ा कारण है कि फरीदाबाद की हवा खराब श्रेणी में हैं और वह दम घोंटने वाली बनी हुई है। रविवार को प्रदूषण का स्तर 218 रहा, जबकि बल्लभगढ़ में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार है। यहां एक्यूआई स्तर 313 दर्ज किया। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली सहित उसकी सीमा से लगते जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप चार की पाबंदियों को लागू किया था। इसके तहत बीएस-3 व 4 डीजल वाले वाहनों को चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा सभी प्र...