फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में रविवार को एनआईटी क्षेत्र सबसे प्रदूषित रहा है। एनआईटी का एक्यूआई 296 दर्ज किया गया है, जबकि अन्य स्थानों का एनआईटी की तुलना में कम रहा है। वहीं फरीदाबाद का ओवर एक्यूआई 257 रहा। स्मार्ट सिटी में धीमी रफ्तार से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और जिम्मेदार प्रदूषण कम करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। स्मार्ट सिटी की हवा 15 दिनों से लगातार जहरीली हो रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय एवं नगर निगम प्रदूषण फैलाने वाले कारकों को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। स्मार्ट सिटी में ग्रैप तीन लागू है, इसके बाद भी सड़कों पर धूल उड़ती देखी जा सकती है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी भी धूल को फरीदाबाद में प्रदूषण के प्रमुख कारण मानते हैं...