फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद का ओवर ऑल प्रदूषण भले ही दो दिनों से सामान्य हो, लेकिन एनआईटी क्षेत्र में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बनता जा रहा है। दीवाली के बाद से ही एनआईटी प्रदूषण के मामले में हॉटस्पॉट बना हुआ है। फरीदाबाद का एक्यूआई शुक्रवार को 197 रहा। वहीं बल्लभगढ़ के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार हुआ। एक्यूआई 93 रिकॉर्ड किया। इसके अलावा एनआईटी का 229 एक्यूआई रहा। एक सप्ताह से यहां की हवा जहरीली बनी हुई है। एनआईटी एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां पर एनआईटी एक, दो व पांच मार्केट होने के अलावा नेहरू ग्राउंड सहित कई जगहों पर बड़ी वर्कशॉप हैं। इसके अलावा यहां पर कई बड़े बैंकों और अन्य कार्यालय है। इसके चलते यहां पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। वाहनों की अधिक आवाजाही एनआईटी के प्रदूषण बढ़ाने के कारणों में से एक...