फरीदाबाद, अप्रैल 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सरकार की सख्ती के बावजूद स्मार्ट सिटी में नशा तस्करी का कारोबार नहीं थम रहा। पुलिस रोजाना दो से तीन ऐसे आरोपियों को काबू कर रही है। सूत्रों की मानें तो साल-2025 में अबतक 50 के आसपास दर्ज मुकदमे में करीब एक सौ नशा तस्कर काबू किए गए हैं। वहीं, बीते दो साल में दर्ज करीब 800 मुकदमे में एक हजार से अधिक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में चल रहे नशे के कारोबार पर प्रहार करते हुए पुलिस ने साल-2024 में करीब 356 मुकदमे दर्ज किए। साथ ही 495 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, ªजबकि साल-2023 में दर्ज 355 मुकदमे में 476 आरोपी गिरफ्तार किए गए। अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से सबसे अधिक गांजा की बरामदगी की गई है। साल 2...