फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों के विरोध में स्मार्ट सिटी के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्मार्ट सिटी के लोग कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। रोष प्रदर्शन का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाजियों नर जुमे की नमाज अदा की और इस हमले में जान गंवाने वालों के लिए शोक प्रकट किया। आतंकियों को मौत की सजा देने की मांग की। आक्रोशित लोग पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग खून का बदला खून की कार्रवाई चाहते हैं। इस क्रम में शुक्रवार को राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर शहर से गांव गली-चौराहों पर निकला विरोध कैंडल मार्च निकाला गया पाकिस्तान का पुतला जलाकर विरोध व्यक्त किया गया। राष्ट्र रक्षा मंच के संयोज...