फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम ने चार जोनों में वार्ड स्तर पर विशेष तोड़फोड़ टीम गठित की है, जिनका नेतृत्व संबंधित जोन के संयुक्त आयुक्त करेंगे। प्रत्येक डिवीजन में सहायक अभियंता को तैनात किया गया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण, अतिक्रमण और अवैध विज्ञापन की पहचान कर कार्रवाई करेंगे। नगर निगम और डीटीपी इंफोर्समेंट की ओर से लगातार तोड़फोड़ कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माणों पर रोक नहीं लग रही है। पिछले दिनों हुई बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर निगम को अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद निगम अधिकारी हरकत में आया है। इसे लेकर गुरुवार को निगम के चारों जोन के लिए वार्ड स्तर पर तोड़फोड़ टीम बनाई गई। एनआईटी ...