बलरामपुर, मार्च 4 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड उतरौला के 21 ग्राम पंचायतों को करोड़ों रुपए खर्च कर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयन किया गया है। स्मार्ट सिटी बनने से शहरों की तरह गांवों में कही भी कूड़ा कचरा नहीं रहेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए गए इस अभियान में शहरों की तरह गांव भी दिखाई पड़ेंगे। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन के तहत शासन ने विकास खण्ड उतरौला के ग्राम पंचायत पिपरा राम, भैरमपुर, पेहर, रमवापुर कलां, रेन्डवलिया, शेरगज ग्रिन्ट, देवरिया जंगली, जाफराबाद, नया नगर विशुनपुर, बकसरिया, बरमभारी, बासूपुर, बड़हरा कोट, मधुपुर, महिली, महमूदाबाद ग्रिन्ट, महुवाधनी, मोहम्मद नगर ग्रिन्ट, मसीहाबाद, बिरदा बनियाभारी आदि गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों से निकलने वाले गन्दे पानी का निस्तारण करने के लिए सोकपिट, खाद गड्ढा बनाया जाए...