फरीदाबाद, अगस्त 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में आगामी तीन दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 18 अगस्त को शहर में तेज बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। अनुमान है कि दिन और रात का तापमान एक सामान हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बाबत आगामी तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि मौजूदा समय में मानसून टर्फ राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, जबलपुर, रायपुर, दक्षिणी उड़ीसा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जम्मू-कश्मीर पर अधिक बना है। इसके अलावा अरब सागर से नमीं वाली हवाएं हरियाणा की तरफ बढ़ने की संभावना से मानसून क...