रांची, अप्रैल 28 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के अधिष्ठापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की उपयोगिता को बढ़ाते हुए पूरे रांची शहर और नव निर्मित एबीडी क्षेत्र की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही, एबीडी क्षेत्र के रख-रखाव की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाया जाए, ताकि स्मार्ट सिटी का स्मार्टनेस बरकरार रहे। वे सोमवार को नेपाल भवन स्थित कार्यालय कक्ष में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, प्लॉट म्यूटेशन, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन सहित विभिन्न पहलुओं पर भी विशेष निर्देश दिए। बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश...