फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के सपनों को पूरा करने के लिए चलाई जा रही सुपर-100 योजना के तहत परिणाम जारी किए गए। इसमें फरीदाबाद के 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। यह विद्यार्थी जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) और नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) की तैयारी करेंगे।विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने चयनित छात्रों के दाखिले का शेड्यूल जारी किया है। प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्रों के डॉक्टर, इंजीनियर बनने के सपने को पूरा करने के लिए सुपर-100 योजना चलाई हुई है। इसके तहत प्रति वर्ष सुपर-100 योजना के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें छात्रों को कुरुक्षेत्र में विकल्प फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रहे सुपर-100 केंद्र में निशुल्क कोचिंग दी जाती है और छात्रों को पढ़ाने के साथ उनके ...