फरीदाबाद, जनवरी 15 -- -शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों को ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें फर्श पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। शिक्षा निदेशालय सरकारी स्कूलों में ड्यूल डेस्क उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इस योजना के तहत फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ खंड के करीब 100 सरकारी स्कूलों को ड्यूल डेस्क दी जाएंगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन स्कूल प्रमुख प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।सरकारी स्कूलों में लंबे समय से छात्रों के फर्श पर बैठकर पढ़ने की समस्या सामने आती रही है। खासकर सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सा...