फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई परिवहन सुविधा का लाभ जिले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। योजना करीब आठ महीने पहले लागू होने के बाद भी सरकारी स्कूलों के छात्र पैदल स्कूल जाने को मजबूर है। शिक्षा विभाग का दावा है कि बल्लभगढ़ खंड के छह विद्यालयों के छात्रों को परिवहन सुविधा का लाभ दिया जा रहा है, जबकि यह सुविधा सभी विद्यालयों को उपलब्ध करानी थी। प्रदेश शिक्षामंत्री ने महिपाल ढांडा ने एक किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा का लाभ देने की घोषणा की थी और इसे जुलाई से भी लागू कर दिया गया। यह सुविधा छात्रों की सहूलियत के लिए शुरू की गई थी। ताकि छात्र स्कूल समय से पहुंच सकें और छुट्टी के बाद घर जल्दी पहुंच सकें। इसके अलावा बारिश, तेज गर्मी और ठंड ...