फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किए जाने के बाद अब स्मार्ट सिटी के मेधावी छात्र अब अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर हो गए हैं। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए हैं। वह अच्छा प्रोफेशनल संस्थान पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इन छात्रों को आगे बढ़ाने में इन मेधावी छात्रों के अभिभावकों एवं गुरुजनों का भी है। माता पिता का योग रहा मेरी इस सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान है। अब आईआईटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हूं। इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मुझे आगे बढ़ने में पिता नंदकिशोर भड़ाना और मां आशा देवी का बहुत ही बड़ा योगदान है। वह हमेशा मुझे आगे बढ़ातेी हैं। कंप्यूटर साइंस में आईआईटी करना ...