फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था गेस्ट फैकल्टी के भरोसे हैं। स्मार्ट सिटी के सभी सात राजकीय महाविद्यालयों में 65 प्रतिशत स्वीकृत प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं। महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी की वजह से स्कूल से निकलकर छात्र स्नातक की पढ़ाई करने की बजाय प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी में सात महाविद्यालयों में 1000 से अधिक प्राध्यापकों के पद है। इनमें से 65 प्रतिशत रिक्त बताए जा रहे हैं। इसके चलते कॉलेज छात्रों का पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पा रहा। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों में करीब हजार छात्र एवं छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन छात्रों को पढ़ाने के लिए महाविद्यालयों में पर्याप्त प्राध्यापक नहीं हैं। इसके चलते छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा का ...