फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के खिलाड़ियों ने सोनीपत में चल रही एसजीएफआई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले के खिलाड़ियों को दो स्वर्ण सहित पांच पदक अपने नाम कर गौरव बढ़ाया है। सहायक शिक्षा अधिकारी हरबीर अधाना और कोच रामधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। इन सभी का फरीदाबाद वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन की छात्रा कनिष्का यादव अंडर-17 आयु के 44 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं प्रियांशी राजपूत ने अंडर-14 आयु के 38 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर फरीदाबाद का गौरव बढ़ाया। प्रियांशी कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा हैं। इसके अलावा अंडर-17 आयु के 68 किलो वर्ग में ग्रैंड कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-16ए की छात्रा मान्या अग्रवाल...