मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। नगर निगम द्वारा महानगर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। बुध बाजार से लेकर रामगंगा विहार की सड़क को स्मार्ट किया गया है। रात के समय लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बन रही है। कांठ रोड व दिल्ली रोड पर सड़क किनारे फव्वारे भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक फव्वारे में गाने की धुन पर नहाता हुआ नजर आ रहा है। एक बच्चा भी वीडियो में नजर आ रहा है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया शुरुआती जांच में वीडियो महानगर का बताया जा रहा है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...