फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी को स्वच्छ बनाने और जाम मुक्त करने के लिए पुलों से रेहड़ियों को हटाया जाएगा। घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा। शुक्रवार को हरियाणा शहर स्वच्छता महा अभियान को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह और नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के साथ हुई अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान 11 सप्ताह तक चलेगा और इस दौरान बेहतर काम करने वाले वार्डों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने वार्डों की विजिट कर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म समस्याओं को नोट करें और उनका समाधान करवाएं। आरडब्ल्यूए, वार्ड पार्षद और औद्योगिक इकाइयों को भी इसमें शामिल करने को कहा गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिकार...