फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- बल्लभगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सेक्टर-22 और 23 में पुरानी सीवर लाइन बदली जाएगी। इसके साथ ही सेक्टर डिस्पोजल को भी बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। इससे सेक्टरों में रहने वाले सीवर जाम और दुर्गंध से छुटकारा मिल जाएगा। यह बात बुधवार को बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-22 स्थित पंडित दीन दयाल पार्क में शीतकालीन पुष्प पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीवर लाइन बदले जाने से बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या का भी हल होगा। बारिश के दिनों में 15-20 मिनट की बारिश में ही जलभराव हो जाता है। सीवर लाइन बदलने से इन दोनों सेक्टरों में रहने वाले दो लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। ...