फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पेयजल समस्या से जूझ लोगों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम की ओर से ओल्ड फरीदाबाद और ग्रेटर फरीदाबाद में पेयजल आपूर्ति सुधारने की योजना तैयार की गई है। अमृत योजना के तहत 36 ट्यूबवेलों से पांच भूमिगत जलाशयों तक राइजिंग मेन पाइपलाइन बिछाने का काम स्वीकृत किया गया है। इस योजना पर साढे नौ करोड़ रुपये से खर्च किए जाएंगे। शहर में सेक्टर 21 से लेकर 89 तक कई सेक्टरों और कॉलोनियों में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई थी। गर्मी के मौसम में सप्लाई कम हाेने से समस्या और बढ़ जाती है। पुराने पाइपलाइन नेटवर्क और सीमित स्रोतों के कारण दबाव नहीं बन पाता था। कई बार सप्ताह में दो दिन ही पानी आता है। ऐसे में लोगों को प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ता है। इसे लेकर स्थानीय लोग कई बार नगर निगम स...