प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बनाए गए ढांचों से कमाई करने का निर्देश दिया गया है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की मंगलवार को गांधी सभागार में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी अंतर्गत बनाए गए निर्माणों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं मंडलायुक्त सौम्या पांडेय ने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने कल्चरल कांपलेक्स और अन्य केंद्रों से राजस्व प्राप्त करने का निर्देश दिया। बोर्ड की बैठक में प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सुपरविजन चार्ज लेने पर चर्चा संभावित थी। शासन ने प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड को जल निगम और अन्य कार्यदायी एजेंसियों की तरह सुपरविजन शुल्क लेने का आदेश दिया है। बैठक में मौजूद रहे एक अधिकारी ने बताया कि सुपरविजन शुल्क पर चर...