मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की लापरवाही का खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं। ताजा मामला खुले नाले के ऊपर बेतरतीब तरीके से स्लैब रखने का है। इससे शहर में अखाड़ा घाट रोड समेत कई प्रमुख सड़कों के किनारे खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है। वाहनों की आवाजाही के दौरान विशेषकर रात में खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित नाले का ऊपरी हिस्सा खुला होने, टूटने या जाली चोरी होने के बाद जैसे-तैसे स्लैब रख दिए गए हैं। नाले के खांचे में स्लैब को बैठाया नहीं गया है। कई जगहों पर अधिक मोटे या लंबे स्लैब नाले के खुले हिस्से पर रख दिए गए हैं। सड़क/नाले की सतह से 10-12 इंच ऊंचा कंक्रीट का टुकड़ा होने से पैदल राहगीरों को ज्यादा परेशानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...