फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- स्मार्ट सिटी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने यमुना नगर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण सहित छह पदक जीते हैं। यह सभी पदक टीम प्रतिस्पर्धा में हासिल किए गए हैं। जिला टेबल टेनिस संघ के प्रधान डीपी गोयल व महासचिव रमन दत्ता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने बताया कि अंडर-15 आयु वर्ग में सचिन बनर्जी, निवान मित्तल, रेयांश जैन और तन्मय की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में मानवी बामिल, सीरत गांधी, मोक्षा अरोड़ा व अविका ने स्वर्ण पदक जीतकर फरीदाबाद का गौरव बढ़ाया। वहीं वहीं अंडर-19 वर्ग में टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। टीम में अरमान वधवा, जय सिंह रावत, निवान मित्तल और इक्षित कुकरेजा शामिल रहे। बालिकाओं की टीम ने रजत पदक हासिल किया। टी...